अंशुल मौर्य
वाराणसी, 2 अगस्त 2025:
यूपी के वाराणसी के लंका क्षेत्र में डाफी टोल प्लाजा अंडरपास के पास शुक्रवार देर रात हुई एक मुठभेड़ में पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश विशाल कुमार प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
विशाल के पास से एक तमंचा, तीन कारतूस और 67 हजार रुपये बरामद हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि बीएचयू में एक प्रोफेसर से हुई लूट की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि विशाल हाईवे पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर लंका और दशाश्वमेध थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने डाफी टोल प्लाजा के पास घेराबंदी की।
पुलिस को देखते ही विशाल ने फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और उसे घायल कर दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक विशाल शिवपुर के कांशीराम आवास का निवासी है। उसके खिलाफ लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत 8 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
वह दशाश्वमेध क्षेत्र में पर्यटकों के साथ होने वाली चोरी की घटनाओं में भी शामिल था। 27 जून को दक्षिण भारत से आए पर्यटक पी. ब्रह्मलिंगमस्वामी के साथ हुई पाकेटमारी की घटना में भी विशाल शामिल था। उसने अपने साथियों संग भीड़ का माहौल बनाकर ब्लेड से उनकी जेब काटकर 45 हजार रुपये चुरा लिए थे।