National

बागपत में कुख्यात अपराधी संदीप लोहार का एनकाउंटर, 16 आपराधिक मामले दर्ज थे

बागपत, 30 जून 2025
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रविवार रात यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और बागपत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी संदीप लोहार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। संदीप लोहार पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और उसके खिलाफ चार राज्यों में 16 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। यह अपराधी हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर लूटपाट करने के लिए जाना जाता था।

संदीप लोहार, जो हरियाणा के रोहतक जिले का निवासी था, 15 मई 2025 को कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में 4 करोड़ रुपये की निकेल प्लेट से लदे ट्रक की लूट के मामले में फरार था। एसटीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) अमिताभ यश ने बताया कि बागपत के कोतवाली थाना क्षेत्र के मवीकलां में पुलिस और STF की टीम ने संदीप के गैंग को घेरने की कोशिश की। जब पुलिस ने घेराबंदी की तो संदीप ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

संदीप लोहार के खिलाफ हत्या, लूट और डकैती के कई मामले दर्ज थे। वह अपने गैंग के साथ सुनसान हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर के उनके ट्रक लूट लेता था। संदीप की गैंग ने अब तक कई ट्रक चालकों की हत्या की थी, और यूपी, हरियाणा, और महाराष्ट्र में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे। बागपत पुलिस अधीक्षक (SP) सूरज कुमार राय ने बताया कि संदीप का गैंग हाईवे पर खौफ का कारण बन चुका था और पुलिस ने उसे पकड़े जाने के बाद न्यायिक प्रक्रिया को सुनिश्चित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button