CrimeNationalUttar Pradesh

मामूली विवाद में ठान ली थी रंजिश… खीरी हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी,12 मार्च 2025:

लखीमपुर खीरी जिले में सोमवार को भरे बाजार गोली मारकर हुई युवक की हत्या का पुलिस ने 48 घण्टे में खुलासा कर लिया है। युवक की हत्या मामूली विवाद में मारपीट के बाद तीन दोस्तों ने कर दी थी। फायरिंग उस समय की गई जब आईजी जोन लखनऊ प्रशांत कुमार शहर में ही फ्लैग मार्च कर रहे थे।

आईजी जोन शहर में कर रहे थे फ्लैग मार्च तभी भरे बाजार व्यापारी के बेटे पर हुई थी फायरिंग

सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले की सदर कोतवाली की मिश्राना चौकी क्षेत्र में अमोघ उर्फ देव सेठ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अर्जुनपुरवा सेठ कालोनी निवासी भारत सेठ के 20 साल के बेटे अमोघ की हत्या उस समय हुई जब वो दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान बुलेट सवार तीन युवक आए उनके इरादे देख अमोघ भागा लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा किया और जान बचाने के लिए एक दुकान में छिपे देव को सीने में गोली मार दी। हमले में दुकान का एक कर्मचारी भी घायल हुआ था। वारदात भरे बाजार में होने के साथ उस समय आईजी जोन के चल रहे फ्लैग मार्च के कारण सुर्खियों में आ गई थी।

दोस्त हैं पकड़े गए तीनों आरोपी, 48 घण्टे में हुई गिरफ्तारी

घटना के समय इतना ही पता चल सका कि हमलावर बुलेट पर सवार थे इसके बाद पुलिस जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि देव का मामूली बात पर कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। इसी को लेकर उसकी हत्या की गई। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर असलहा भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में पढुवा थाना क्षेत्र का ददेरी निवासी अनमोल पुरी उसका दोस्त शांतनु अवस्थी और उत्कर्ष सिंह है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि हत्या मामूली विवाद को लेकर हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button