
अशरफ अंसारी
इटावा, 26 मार्च 2025:
यूपी के इटावा में फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के कोकपुरा इलाके में स्थित वीएस होटल में मंगलवार को एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान इकदिल थाना क्षेत्र के रहने वाले 29 वर्षीय श्याम सुंदर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार श्याम सुंदर ने होटल में एक कमरा किराए पर लिया था। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो होटल कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर दूसरी चाबी से दरवाजा खोला गया, जहां श्याम सुंदर का शव पंखे से लटका हुआ मिला।
पहले हुआ मुनाफा फिर भारी नुकसान पड़ा भारी
श्याम सुंदर के बड़े भाई विनोद कुमार ने बताया कि वह कल आगरा जाने की बात कहकर घर से निकला था। परिवार को मोबाइल के जरिए उसकी आत्महत्या की खबर मिली। विनोद के अनुसार श्याम सुंदर शेयर मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग करता था। उसने काफी पैसा लगाया था। शुरुआत में हुए मुनाफे के बाद उसे भारी नुकसान हुआ और वह लाखों के कर्ज में डूब गया। श्याम सुंदर के इस कदम से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसके दो छोटे बच्चे हैं।
सुसाइड नोट से हुआ खुलासा
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि श्याम सुंदर के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। नोट में उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग में हुए नुकसान और कर्ज के दबाव को आत्महत्या का कारण बताया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।