CrimeUttar Pradesh

इटावा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, तीन के पैरों में लगी गोली

अशरफ अंसारी

इटावा, 8 जनवरी 2025:

यूपी के इटावा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौबिया इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी।

हरदोई निवासी अतुल कुमार मिश्रा ने 5 जनवरी को चौबिया थाने में सूचना दी थी कि उनकी मोटरसाइकिल पर रखा बैग स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने लूट लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 7 और 8 जनवरी की रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया। कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। इस मुठभेड़ में शिवाकांत यादव, सचिन यादव और सनोज यादव को पैर में गोली लगी, जबकि अजय यादव को सुरक्षित गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार बदमाशों के पास से चार तमंचे, दस कारतूस, दो मोबाइल और ₹2100 बरामद हुए। पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि उन्होंने 4 जनवरी को पशु मेला बाजार क्षेत्र में लूटपाट की थी। इस कार्रवाई में चौबिया, ऊसराहार और बसरेहर पुलिस की टीमों ने सराहनीय भूमिका निभाई, जिसके लिए एसएसपी ने ₹20,000 का इनाम देकर टीम को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button