आगरा , 1 अक्टूबर :
मयंक चावला,
उत्तर भारत का सबसे बड़ा धार्मिक महोत्सव राम बरात आगरा में आयोजित की जाती है। वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को रामलीला कमेटी निर्बाध रूप से निभाती चला आ रही है लेकिन इस बार रामलीला कमेटी ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम की बारात का स्वरूप ही बदल दिया। पहली बार राम बारात के अंदर अश्लीलता और फूहड़ता डांस मंडली शामिल हुई। जिसने भी इस फूहड़ और अश्लील डांस की झांकी देखी वह रामलीला कमेटी को कोसता हुआ नजर आया। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। हिंदूवादी संगठनों में रोष फेल गया।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने रामलीला कमेटी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और आज जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन कर रामलीला कमेटी के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना था कि रामलीला कमेटी ने इस बार मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा को तार तार कर दिया। यह पहली बार हुआ की राम बारात में अश्लील और फूहड़ डांस की मंडली शामिल हुई। इस मंडली में शामिल कलाकारों ने जमकर फूहड़ और अश्लील डांस किया। इसकी वजह से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। प्रभु श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम है और इस मंडली के अश्लील डांस ने जनमानस में बसे उनके स्वरुप को बिगाड़ने की कोशिश की है, इसके लिए रामलीला कमेटी जिम्मेदार है क्योंकि रामलीला कमेटी के सानिध्य में ही राम बारात में झांकियां निकाली जाती हैं।
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट और महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मीना दिवाकर ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर रामलीला कमेटी के पदाधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया तो वह प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे।