अशरफ अंसारी
इटावा,1 जनवरी 2025:
यूपी के इटावा जिले में मंगलवार रात ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मी कौशलेंद्र यादव की बाइक अचानक सामने आए एक जानवर को बचाने की कोशिश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पुलिस कर्मी की जान चली हो गई। बुधवार को पुलिस कर्मियों के साथ अधिकारियों ने कौशलेंद्र (28) को नम आंखों से विदाई दी।
बाइक के सामने आ गया था जानवर
एटा जनपद के जैथरा क्षेत्र के ग्राम सतारी निवासी कौशलेंद्र इटावा के बढ़पुरा थाने में तैनात थे। बताते हैं कि मंगलवार रात ड्यूटी से लौट रहे कौशलेंद्र की बुलेट बाइक के सामने कृष्णानगर पुल के पास एक जानवर आ गया। उसे बचाने की कोशिश में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गई। इस हादसे में घायल कौशलेंद्र को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया भर्ती गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी ने पार्थिक शरीर को दिया कंधा
पोस्टमार्टम के बाद कौशलेंद्र के पार्थिव शरीर को बुधवार को पुलिस लाइन ले जाया गया। वहां पर पुलिस के जवानों ने शस्त्र झुकाकर सलामी दी। पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जवान के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। पुलिस वाहन से कौशलेंद्र के पार्थिव शरीर को
उनके पैतृक निवास रवाना किया गया।