तंत्र-मंत्र के चक्कर में आकर इवेंट मैनेजर ने की आत्महत्या, ब्रेकअप से था परेशान

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma

भोपाल, 6 नबंवर 2024

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति के तंत्र-मंत्र में आकर आत्महत्या कर ली है। बता दे कि इस मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल ने बताया कि 10 अक्टूबर को इवेंट मैनेजर समर प्रताप सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे पुलिस को शुरुआती जांच में मुश्किल आई।

इसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस के सामने बयान दिया कि अशोका गार्डन में रहने वाला तांत्रिक आशुतोष उनके बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार है। समर कुछ महीने से आर्थिक परेशानियों और एक ब्रेकअप के कारण तनाव में था। इन मुश्किलों से छुटकारा पाने के लिए उसने तांत्रिक का सहारा लिया था। जब पुलिस ने जब इवेंट मैनेजर समर प्रताप के फोन की जांच करवाई, तो वॉट्सएप चैट से खुलासा हुआ कि आशुतोष नाम का तांत्रिक इवेंट मैनेजर समर से टोटके करने के नाम पर न सिर्फ पैसे लेता था, बल्कि कई बार उसे आधी रात को श्मशान में बुलाकर तांत्रिक क्रियाएं भी करवाईं। बावजूद इसके समर की समस्याएं दूर नहीं हुईं और उसकी मानसिक स्थिति और बिगड़ने लगी।

पुलिस जांच में पता चला कि आत्महत्या करने से पहले समर ने तांत्रिक को आखिरी मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था आप मुश्किल में मेरा साथ नहीं दे रहे हो और अब मेरे पास आत्महत्या ही आखिरी रास्ता बचा है। इसके बाद समर ने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने समर प्रताप के परिजनों के बयान और मोबाइल से मिले सबूतों के आधार पर तांत्रिक आशुतोष के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *