
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 17 जून 2025 :
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जून को गोरखपुर और आजमगढ़ दोनों छोर से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान यात्री सुरक्षा के लिए तैयार की गई विशेष फ्लीट को भी मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा बनाए गए इस 91 किमी लंबे एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5 इनोवा, 5 कैम्पर, 4 एम्बुलेंस, 2 क्रेन और 1 हाइड्रा वाहन तैनात किए जाएंगे।
हर इनोवा वाहन में शिफ्टवार चार पूर्व सैनिकों की ड्यूटी रहेगी जो लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। एक्सप्रेसवे पर हर 45 किमी की दूरी पर दोनों ओर एक-एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त या खराब वाहनों को तत्काल हटाने के लिए क्रेन और हाइड्रा भी तैनात रहेंगे।
यूपीडा के अनुसार, एक्सप्रेसवे पर जल्द ही एटीएमएस (एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लागू किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत हर 5 किमी पर सीसीटीवी कैमरे, स्पीड कैमरे और नंबर प्लेट रीडर (NPR) लगाए जाएंगे, जिससे पूरे मार्ग की निगरानी कंट्रोल रूम से की जा सकेगी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे अब रफ्तार और सुगमता के साथ सुरक्षा और प्रबंधन का भी आदर्श उदाहरण बनेगा।






