रायपुर, 07 नवंबर, 2024
सलमान खान के बाद बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में मुम्बई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर को लेकर पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंची. जहां एक फैजान खान नामक युवक से पुलिस ने पूछताछ भी की है. हालांकि फैजान के बयान के बाद पुलिस ने उसे मुम्बई बुलाया है.
ऐसे मिली किंग खान को धमकी
दरअसल बीते 5 नवंबर को शाहरुख खान को धमकी मिलने की खबर से बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है. सलमान को धमकी और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के बाद मुंबई पुलिस कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. जांच को आगे बढ़ाते हुए तत्काल मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते हुए टीम रायपुर पहुंची। जहां बांद्रा पुलिस ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। धमकी मिलने के बाद शाहरुख खान की टीम ने बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस बीच, पूरे मामले के तार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जुड़े. पुलिस के मुताबिक, शाहरुख को जिस फोन नंबर से धमकी मिली थी वह फैजान के नाम से रजिस्टर्ड है. जिसका आखिरी लोकेशन रायपुर में मिला था. बांद्रा पुलिस तत्कार रायपुर पहुंची और आरोपी को थाने बुलाकर पूछताछ करने लगी. रायपुर सीएसपी अजय कुमार की माने तो आरोपी से शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी के बारे में पूछा गया. फैजान से शाहरुख को कॉल किए जाने वाले दिन की लोकेशन भी पूछी गई. पुलिस ने फैजान से पूछा कि क्या उनके नंबर से शाहरुख को जान से मारने की धमकी के साथ ही उनसे 50 लाख की फिरौती की मांग भी की गई. इस बात से फैजान ने इनकार करते हुए बताया कि उसका मोबाइल 2 नवंबर को कही खो गया था. जिसकी शिकायत उसने खमारडीह थाने में की है. फिलहाल बांद्रा पुलिस ने 2 घंटे की पूछताछ के बाद फैजान को नोटिस थमाकर छोड़ दिया.
फैजान ने काले हिरन मामले में शाहरुख के खिलाफ की शिकायत
फैजान ने इस मामले में मीडिया से बातचीत में बताया कि वह शाहरुख की अंजाम फिल्म के एक डायलॉग को लेकर पुलिस में शिकायत की थी. फिल्म में एक डायलॉग है जिसमें हिरन को मारकर पकाकर खाने की बात कही गई है. इसे लेकर ही फिल्म को बैन करने को लेकर मैने मुंबई पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत दिया था. फैजान ने आगे कहा कि विश्नोई समाज के लोगों से भी मेरी दोस्ती है. इस शिकायत के बाद से वे मेरे सपोर्ट में हैं. फैजान मुंबई में भी रह चुके है. वर्तमान में रायपुर में रहते हैं और पेशे से एक वकील भी हैं. मुंबई पुलिस की पुहताछ के बाद 14 नवंबर को मुंबई पुलिस के सामने होंगे पेश.