
लखनऊ 31 जनवरी 2025:
यूपी की राजधानी में नकली ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाने का गोरखधंधा पकड़ा गया है। पेशेवर शातिर ऑक्सीटोसिन में फिनायल व सिरका मिलाकर नकली इंजेक्शन तैयार करते थे। एसटीएफ व एफएसडीए की टीम ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

संयुक्त टीम ने लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में बीती रात यहां बने एक नवनिर्मित मकान में छापा मारा था। यहां भंडारित किया गया ऑक्सीटोसिन व भारी मात्रा में शीशियां मिलीं। मौके पर मौजूद मिले लोगों को टीम ने हिरासत में लेकर सारा सामान कब्जे में ले लिया है। बताया गया है कि ऑक्सीटोसिन में पानी, फिनायल व सिरका मिलाकर शीशियों में भरकर आसपास और दूर के जिलों में भी सप्लाई करते थे।
जिलों में होती थी सप्लाई, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
जानवरों से दूध निकालने व खेतों में सब्जी जल्दी तैयार करने के साथ ही पोल्ट्री फार्म में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का बेतहाशा इस्तेमाल किया जाता है। ये लोग इसकी सप्लाई भारी मात्रा में करते थे। जिलों में भी इनका नेटवर्क इस नकली इंजेक्शन को खपाने में मदद करता था। एसटीएफ पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क की भी जानकारी जुटा रही है। इसके बाद इस कार्रवाई का दायरा बढ़ सकता है। बताया गया है कि पकड़े गए लोगों में से कुछ पहले भी इसी गोरखधंधे में जेल जा चुके हैं। एसटीएफ व एफएसडीए की टीम इसके खुलासे की तैयारी में जुटी है।