
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 27 सितंबर 2025 :
यूपी के सुलतानपुर जिले की लंभुआ थाने की पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पिता-पुत्र सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, उनके ठिकाने से 16 चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं।
बता दें कि बीते बुधवार और गुरुवार को लंभुआ कस्बे में दो बाइक चोरी की घटनाएं सामने आईं। इन वारदातों के बाद पुलिस ने निगरानी तेज की और गोपनीय जानकारी जुटाई। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शाहगढ़ जंगल मोड़ के पास स्थित एक गैराज पर छापा मारा। यहां से हीरो होंडा स्प्लेंडर, टीवीएस, अपाचे समेत चोरी की 16 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपियों में देवी प्रसाद सोनकर व उसका बेटा तेज बहादुर और राजेंद्र सोनकर निवासी शाहगढ़ कुटिवा लंभुआ व रोहित पाल निवासी खुटहन, जौनपुर शामिल हैं। सीओ रमेश ने बताया कि गिरोह के सदस्य दिन में भीड़-भाड़ वाले इलाकों की रेकी करते थे। रात होते ही मौके देखकर बाइकें चोरी कर लेते थे। इसके बाद वे चेचिस नंबर मिटा देते या नंबर प्लेट बदल देते, फिर बाइकों को सस्ते दामों पर बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है और बरामद वाहनों के मालिकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।






