पंकज
काकोरी (लखनऊ), 22 नवंबर 2025:
काकोरी के चौकड़ी खेड़ा गांव में शनिवार सुबह मोटर मैकेनिक की दुकान पर बाइक बनवा रहे ससुर पर उसके दामाद और दामाद के भाई ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
हमले में गंभीर रूप से घायल ग्राम प्रधान के बेटे मुकेश कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे वह अपनी बाइक बनवा रहे थे कि तभी दामाद ऋषि बहादुर और उसका भाई प्रिंस वहां पहुंच गए। मामूली कहासुनी के बाद दोनों ने लात-घूंसे, डंडों और फिर धारदार हथियार से पीछे से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे मुकेश का सिर फट गया। पीड़ित के अनुसार आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और हमला करने के बाद जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले।
इंस्पेक्टर सतीश राठौर के मुताबिक मुकेश की बेटी से आरोपी ऋषि ने प्रेम विवाह किया था, जिसके चलते दोनों पक्षों में लंबे समय से तनाव और रंजिश चल रही थी। इसी विवाद में आज की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।






