
शहडोल,23 नवंबर 2024
शहडोल जिले के संजय नगर में एक मां ने अपनी बहादुरी से 4 साल के बेटे शिवांश की जान बचाई। खेलते समय बच्चा साड़ी में फंस गया, जिससे उसकी सांसें रुक गईं। मां पिंकी कुशवाहा ने तुरंत सीपीआर शुरू किया और मुंह से सांस देकर बच्चे को होश में लाया। अस्पताल जाते समय भी वह सीपीआर देती रहीं। शिवांश का इलाज मेडिकल कॉलेज शहडोल में चल रहा है, और अब वह खतरे से बाहर है।
शिवांश की मां पिंकी कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने मोबाइल और फिल्मों में सीपीआर के बारे में देखा था, जिसके तहत सीने पर दबाव डालकर और मुंह से सांस देकर किसी की जान बचाई जा सकती है। जब बेटे के साथ यह हादसा हुआ, तो उन्होंने तुरंत अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल किया और सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। मेडिकल कॉलेज शहडोल के अधीक्षक डॉ. नागेंद्र सिंह ने कहा कि अगर समय पर बच्चे को सीपीआर नहीं दी जाती, तो उसे बचाना मुश्किल था। मां की तत्परता और सही समय पर दी गई मदद ने बच्चे की जान बचाई।