Uttar Pradesh

वाराणसी के आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में पूजन के दौरान लगी आग, कई श्रद्धालु झुलसे

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 10 अगस्त 2025:

यूपी के वाराणसी के चौक क्षेत्र स्थित आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में सावन पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित श्रृंगार पूजन के दौरान शनिवार रात अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। इस हादसे में शिवांग मिश्रा (30), प्रीत (10), कृष्णा (6), सत्यम, प्रिंस, बैकुंठ समेत कई श्रद्धालु झुलस गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शी शिवम शर्मा के अनुसार सावन पूर्णिमा पर हर वर्ष मंदिर में विशेष पूजन और श्रृंगार होता है। इस बार परिसर को रूई से सजाया गया था। रात करीब 8 बजे सप्तऋषि आरती के दौरान रूई में अचानक आग भड़क उठी, जो देखते ही देखते विकराल रूप ले ली। उस समय मंदिर में पुजारी समेत 30 से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे। लपटों से बचने के लिए लोग बाहर की ओर भागे, लेकिन कई लोग झुलस गए।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, चौक थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि आरती के दीपक या अन्य ज्वलनशील पदार्थ से रूई में आग लगी। हादसे ने श्रद्धालुओं में दहशत फैला दी है, और मंदिर प्रशासन पर सजावट में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के आरोप लग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button