
मयंक चावला
आगरा, 16 सितंबर 2025 :
यूपी के आगरा जिले में मंगलवार की सुबह एक घर आग की लपटों में घिर गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने ऊपरी मंजिल पर फंसे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन बुजुर्ग दम्पति अंदर फंसे रहे। दोनों की आग से झुलसकर मौत हो गई। बताया गया कि आग इलेक्ट्रिक स्कूटी से भड़की। स्कूटी चार्जिंग पर लगी थी तभी शार्ट सर्किट हो गया।

घटना थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में मंगलवार की सुबह हुई। यहां प्रमोद अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते है। सुबह उनके पिता 95 वर्षीय भगवती प्रसाद अग्रवाल और माता 85 वर्षीय उर्मिला देवी घर के नीचे वाले हिस्से में बने कमरे में सो रहे थे। प्रमोद व उनका परिवार दूसरी मंजिल पर मौजूद था। सुबह करीब 4:00 बजे घर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज हो रही थी। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से उसमें आग लग गई। आग से घिरी स्कूटी में जोरदार धमाका भी हुआ। इसी धमाके की आवाज सुनकर भारी भीड़ जुट गई।


धीरे-धीरे आग की लपटों ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक वृद्ध दंपति गंभीर रूप से झुलस चुके थे। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने में जुट गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने घर के ऊपरी मंजिल पर रह रहे प्रमोद अग्रवाल और उनके परिवार को काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित घर से निकाल लिया। पुलिस ने वृद्ध दम्पति को गंभीर अवस्था में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों ने दोनों की मौत हो गई।






