
सुल्तानपुर, 1 अक्टूबर 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में सोमवार को कादीपुर थाना क्षेत्र में पटेल चौक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दबंगों ने तीन लोगों को घायल कर दिया था। हमले के बाद फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
बता दें कि 30 सितंबर की रात करीब 8:45 बजे कादीपुर के पटेल चौक पर दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान कार सवार एक पक्ष ने अवैध हथियार से अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें तीन लोग उज्जवल सिंह (27), नईम अहमद (34) और एहसान (19) घायल हो गए थे। फायरिंग की इस घटना से दहशत फैल गई थी। इस मामले में आसमा शरीफ ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस की टीमें हमलावरों की खोजबीन में लगीं थीं। इस दौरान इनपुट मिला कि आरोपी भागने की फिराक में हैं। कादीपुर थाने की पुलिस ने घेराबंदी की इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी। घायल आरोपियों अंकित सिंह और राहुल राजपूत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम फरार सनी सिंह की तलाश कर रही है।