
अनमोल शर्मा
मेरठ, 23 अगस्त 2025 :
यूपी के मेरठ जिले में एसटीएफ की फील्ड यूनिट व मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर कुख्यात अपराधी रवि दौराला को दबोचा है। थाना नई मंडी क्षेत्र के बागोवाली चौकी इलाके में हुई इस मुठभेड़ में रवि के पास से एक .32 बोर की पिस्टल, और एक बाइक बरामद की गई। वो लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े सन्नी काकरान का शार्प शूटर है।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया रवि दौराला भगवानपुरी दौराला मेरठ का रहने वाला है। उस पर मेरठ, मुजफ्फरनगर और दिल्ली में रंगदारी, लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित दो दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। इसमें कंकरखेड़ा, खतौली, सिविल लाइन और नई मंडी थानों में दर्ज कई पुराने मुकदमे भी शामिल हैं। यह लंबे समय से फरार चल रहा था। तलाश में लगी टीमों को उसके थाना नई मंडी में होने का इनपुट मिला था। इसी दौरान बाइक सवार रवि दौराला को घेराबंदी कर गोली मारी गई। गोली उसके पैर में लगी उसके गिरते उसे गिरफ्त में ले लिया गया।
पुलिस के अनुसार रवि दौराला ने 31 मई 2023 को सन्नी काकरान के कहने पर कस्बा लावड़, मेरठ में कपड़ा व्यापारी स्वदेश विकल से रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न मिलने पर व्यापारी की दुकान पर फायरिंग की गई, जिसमें उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस मामले में उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वहीं वर्ष 2015 में भी इसने लूट के आरोपी अरविंद को पुलिस कस्टडी से भगाने में मदद की थी। इसके अलावा 26 फरवरी 2025 को दिल्ली के केशवपुरम इलाके में 4.50 लाख रुपये की लूट और गोलीकांड में भी यह शामिल था। इस मामले में उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। 18 अप्रैल 2025 को रवि दौराला ने नई मंडी, मुजफ्फरनगर क्षेत्र में 11 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था। इस घटना में भी उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।






