
नई दिल्ली | 31 मई 2025
देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है और दिल्ली से डराने वाली खबर सामने आई है। राजधानी में कोरोना के नए वेरिएंट से पहली मौत की पुष्टि हुई है। मृतक 60 वर्षीय महिला थी, जिसे पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में ‘Acute Intestinal Obstruction’ की पुष्टि हुई, जिसके बाद सर्जरी की गई। ऑपरेशन के बाद जब रूटीन कोविड टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पाई गई। महिला में पहले से कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे।
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 56 नए मामले सामने आए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है। पूरे देश में फिलहाल 2710 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 511 नए मामले पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए। इसी अवधि में 7 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे कुल मृतकों की संख्या 15 हो गई है। इनमें से सबसे ज्यादा 6 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं।
केरल में एक्टिव केस की संख्या 1147 हो गई है और वहां तेजी से ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट JN-LF7 के मामले सामने आ रहे हैं। WHO ने इन नए वेरिएंट्स को फिलहाल ‘वॉच लिस्ट’ में रखा है, लेकिन चिंताजनक की श्रेणी में नहीं माना है।
दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे NCR क्षेत्रों में भी संक्रमण का असर देखा जा रहा है। राजधानी में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि फिलहाल 19 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और सरकार अलर्ट मोड में है। टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी गई है और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है।
हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी और सतर्कता बेहद ज़रूरी है। बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क, सैनिटाइज़र और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना फिर से जरूरी हो गया है।






