National

जयपुर में कंटेनर-कार की टक्कर में दूल्हन समेत पांच की मौत, दूल्हा सहित कई घायल

जयपुर, 11 जून 2025

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के जमवारामगढ़ के पास दौसा-मनोहरपुर हाईवे (एनएच-148) पर एक कंटेनर और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब शादी समारोह के बाद लौट रहे दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजन सफर कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि कार में करीब 14-15 लोग सवार थे, जो मध्य प्रदेश से शादी के बाद लौट रहे थे। भट्काबास गांव के पास अचानक उनकी कार का आमने-सामने कंटेनर से टकराव हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में दूल्हन समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दूल्हा भी शामिल है।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद रायसर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य के दौरान घायलों को जयपुर के निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक और घायल ने दम तोड़ दिया। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया परिजनों के आने के बाद पूरी की जाएगी।

हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के घरों तक पहुंची, वहां मातम छा गया। एक ओर जहां परिवार शादी की खुशियों में डूबा हुआ था, वहीं चंद घंटों में ही हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह हादसा एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button