अंशुल मौर्य
वाराणसी, 10 फरवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ आये श्रद्धालुओं की महाशिवरात्रि से पूर्व काशी विश्वनाथ में बाबा के दर्शन करने की अभिलाषा सुनामी की बड़ी लहर बन चुकी है। वाराणसी शिवभक्तों से पट गया है। गली सड़कें हाईवे सब जाम हैं। ट्रेनें बस भर भर कर आ रहीं हैं आलम ये है कि बीते एक सप्ताह में 35 लाख से अधिक लोग यहां दर्शन कर चुके हैं और आने वाले हफ्ते में ये रिकार्ड भी ध्वस्त होने की उम्मीद है।

सात दिनों में 35 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
वाराणसी प्रशासन ने पिछले सात दिनों में बाबा काशी विश्वनाथ के धाम आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा जारी किया है। इसके मुताबिक सात दिनों में 35 लाख से ज्यादा लोगों ने यहां मत्था टेका।
श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन विशेष व्यवस्थाएं भी कर रहा है। मंदिर परिसर में अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं, स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई गई हैं और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। गत तीन फरवरी से नौ फरवरी तक दर्शन करने वालों के आंकड़ों में सर्वाधिक छह लाख 21 हजार की संख्या आठ फरवरी को दर्ज की गई। बाकी दिनों में भी लगभग पांच लाख या उससे अधिक संख्या रही। न्यास के सीईओ विश्व भूषण मिश्र ने अपील की है कि लोग स्थानीय पुलिस, प्रशासन और मंदिर के निर्देशों का पालन करें और बाबा के सभी भक्तों का ध्यान रखते हुए संयम, भक्ति और श्रद्धा के साथ दर्शन करने आएं।
रेलवे स्टेशनों पर बढ़ा यात्रियों का दबाव, इंजन में घुस गए थे यात्री
महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण कैंट और बनारस स्टेशन पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। पश्चिम बंगाल से बिहार-झारखंड होकर वाराणसी से महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें भरकर आ रही हैं। जनरल कोच में 250-300 यात्रियों की भीड़ है। टाॅयलेट तक में यात्री बैठकर सफर करने को बाध्य है।
शनिवार की रात झूंसी-छपरा कुंभ स्पेशल ट्रेन के इंजन में यात्रियों ने कब्जा कर लिया। अन्य कोच का दरवाजा नहीं खुलने से परेशान महिलाएं और पुरुष इंजन में चढ़ गए। लोको पायलट की सूचना पर आरपीएफ ने यात्रियों को इंजन से उतारा।
पार्किंग के लिए 22 स्थान चिन्हित
श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग के लिए जनपद में 22 जगह को चिन्हित किया गया है। इन 22 जगह में शहर के अलावा आउटर जगह वाले स्थान भी निर्धारित किए गए हैं। दूसरे शहरों से वाराणसी में जैसे ही बड़े वाहन प्रवेश करेंगे उन्हें निर्धारित विशाल ग्राउंड पर वाहन पार्क करना होगा। इसके अलावा छोटे चार पहिया वाहन को क्रमानुसार शहर में जाने की अनुमति मिलेगी जहां पर वाहन पार्किंग बनाए गए हैं। इसमें भोजबीर का उदय प्रताप कॉलेज, नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल कॉलेज, डॉक्टर संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी, क्वींस कॉलेज, सी.एम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, खादी ग्रामोद्योग मैदान सहित अन्य स्थल पार्किंग के लिए निर्धारित किए गए।
बाहरी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी शहर में बाहर के किसी भी वाहन को भ्रमण करने नहीं दिया जा रहा है, उन्हें निर्धारित जगहों पर पार्किंग के लिए भेजा जा रहा है। जबकि UP- 65 वाले वाहन ही शहर में अपने घर से अगले गंतव्य के लिए आवागमन कर रहें हैं। ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए रूट डाइवर्ज़न भी किया जा रहा है।