अंशुल मौर्य
वाराणसी, 31 दिसंबर 2024:
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान आयोजित विश्व हिंदू परिषद के शिविर में 13 जनवरी से 28 फरवरी तक संगठन की गतिविधियां संचालित होंगी। विहिप के केंद्रीय महामंत्री संगठन मिलिंद परांडे ने काशी में मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि शिविर के दौरान पूरे देश के 150 संप्रदायों के धर्मगुरु एवं पूज्य संत शामिल होंगे। केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, मतांतरण, हिंदू जन्म दर पर चर्चा और मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
शिविर में संत युवा सम्मेलन, साध्वी संत सम्मेलन का आयोजन होगा। मिलिंद परांडे ने बताया कि इस वर्ष भारत के दक्षिण हिस्से से बड़ी संख्या में संत आचार्य गंगा स्नान के लिए पधारेंगे। उत्तर पूर्व प्रांत से भी बड़ी संख्या में संतों का आगमन होगा। देश-विदेश के बौद्ध मत के बड़े आचार्य, विश्व हिंदू परिषद की सेवा में लगे लोग, जनजातीय विस्तार वनांचल समाज और सामाजिक समरसता की दृष्टि से समाज के सभी वर्गों का आगमन भी बड़ी संख्या में होगा। विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से गौरक्षा एवं गौ संवर्धन के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं और कार्यकर्ताओं का बड़ा सम्मेलन आयोजित होगा। ‘हम पहले हिंदू हैं’ भाव रखने वाले सभी जातियों के बीच कार्य करने वाले हजारों कार्यकर्ता और संस्थाओं का सम्मेलन भी आयोजित होगा।
350 विभागों के कार्यकर्ता होंगे शामिल
इसके अलावा कुटुम्ब प्रबोधन, लव जिहाद, हिंदू संस्कारों का क्षरण, महिला सम्मान, स्त्री शक्ति जैसे विषयों पर एक विशाल माता-भगिनी सम्मेलन आयोजित होगा। पांच दिवसीय अखिल भारतीय बैठक में देश के सभी प्रांतों के साथ 350 विभागों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। विश्व हिंदू परिषद में दिन प्रतिदिन कुंभ स्नान, गंगा स्नान करने वाले सामान्य भक्त गणों एवं धर्मोचार्यों की सेवा प्रसाद का आयोजन शिविर के माध्यम से निरंतर किया जाएगा।