मिर्जापुर : राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे जिले के दो बाल वैज्ञानिक

thehohalla
thehohalla

संतोष देव गिरि

मिर्जापुर, 31 दिसंबर 2024:

यूपी के मिर्ज़ापुर जिले के दो बाल वैज्ञानिक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली चार दिवसीय 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। राष्ट्रीय विज्ञान एवं संचार प्रौद्योगिकी परिषद भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन भोपाल में 3 जनवरी से 6 जनवरी तक किया जा रहा है। इस आयोजन में राज्यस्तर से चयनित मिर्ज़ापुर के दो बाल वैज्ञानिक अपने लघु शोध प्रस्तुत करेंगे।

दोनों प्रस्तुत करेंगे अपना लघु शोध

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता में 10 वर्ष से 17 वर्ष के बच्चे अपने स्थानीय समस्या को चिन्हित कर उसके समाधान के लिए लघु शोध प्रस्तुत करते हैं। इस गतिविधि में प्रत्येक दो वर्षों के लिए एक मुख्य विषय निर्धारित किया जाता है जिस पर बच्चे अपने प्रोजेक्ट बनाते हैं। यह कार्यक्रम विद्यालय स्तर से शुरू होकर, नोडल स्तर, जिला स्तर, प्रदेश स्तर, राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित किया जाता है। यह राष्ट्रीय आयोजन इस वर्ष भोपाल में हो रहा है। इसमें कम्पोजिट विद्यालय देवरी आमघाट की अंशिका दुबे का प्रोजेक्ट जूनियर वर्ग में चयनित किया गया था। विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल अदलहाट के अनिकेत पटेल अपना लघु शोध पेश करेंगे।

किडनी स्टोन से बचाव के उपाय और फल-सब्जियों को धोने एवं साफ करने की सरल मशीन पर किया शोध

अंशिका ने अपना लघु शोध पत्र अपनी गाइड टीचर निधि सिंह के मार्गदर्शन में तैयार किया है। उन्होंने अपने स्थानीय स्तर पर किडनी में होने वाली पथरी की समस्या का कारण और उससे बचने के उपाय पर कार्य किया है। अनिकेत पटेल ने अपना लघु शोध पत्र अपनी गाइड टीचर निशा सिंह के निर्देशन में सब्जियों एवं फलों को धोने एवं साफ करने की सरल मशीन पर कार्य किया है। अंशिका दुबे एवं अनिकेत पटेल एस्कॉर्ट टीचर आलोक सिंह एवं आर्यन प्रसाद के साथ सहरसा एक्सप्रेस से 1 जनवरी को भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *