
देहरादून, 24 जून 2025:
उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों सुर्खियों में बने भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। पार्टी द्वारा हाल ही में जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब में राठौर ने न सिर्फ अपना पक्ष स्पष्ट किया, बल्कि मीडिया के सामने भी खुलकर बात की।
राठौर ने कहा कि मैंने न तो पार्टी और न ही संगठन के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बयान दिया है। जिन आरोपों की बात की जा रही है, वे पूरी तरह से बेबुनियाद और तथ्यहीन हैं। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि अगर कांग्रेस को वीडियो ही दिखाने हैं, तो पहले अपने नेताओं के वीडियो दिखाए। क्या आपने मुझे किसी वीडियो में शादी करते हुए, मांग भरते हुए या वरमाला पहनाते हुए देखा है? नहीं ना? तो फिर इस तरह का मुद्दा खड़ा करने का क्या औचित्य है?
समान नागरिक संहिता (UCC) के मुद्दे पर भी उन्होंने सफाई दी और कहा कि मैंने UCC का कोई उल्लंघन नहीं किया है। मैं पार्टी की नीतियों का सम्मान करता हूं और हमेशा करता रहूंगा। सूत्रों के अनुसार पार्टी नेतृत्व ने राठौर से विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा है। उनके जवाब का विश्लेषण करने के बाद ही संगठन स्तर पर अगली कार्रवाई तय की जाएगी।






