
लखनऊ, 2 मई 2025:
यूपी की राजधानी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव पहुंचे। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान यूपी में खेल बढ़ती खेल गतिविधियों और उनको दिए जा सरकारी प्रोत्साहन को लेकर चर्चा भी हुई।
शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटर कपिल देव सुबह राजधानी लखनऊ पहुंचे। लगभग 11 बजे वो सीएम के सरकारी आवास पर पहुंचे। सीएम ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। कपिल देव ने उपहार में सीएम को एक पौधा दिया। देर तक चली मुलाकात में सीएम ने खेल प्रतिभाओं के उत्थान और योजनाओं को लेकर चर्चा की और सुझाव भी लिए। इस दौरान क्रिकेटर कपिल देव ने यूपी में सरकार द्वारा खेलों को दिए जा रहे प्रोत्साहन की सराहना की। सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर मुलाकात की फोटो साझा करते हुए लिखा कि प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी एवं 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव ने आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की।






