Uttar Pradesh

लखनऊ जेल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमला, सिर में चोट, अखिलेश ने की न्यायिक जांच की मांग

लखनऊ जेल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमला, सिर में चोट, अखिलेश ने की न्यायिक जांच की मांग

लखनऊ, 1 अक्टूबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ की जिला जेल में बंद पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति पर मंगलवार देर शाम एक बंदी ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में प्रजापति के सिर में गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।

जेल अधिकारियों के अनुसार हमले की वजह मामूली कहासुनी बताई जा रही है। जेल अस्पताल में भर्ती प्रजापति ने वहां सफाई का काम करने वाले बंदी विश्वास से पानी लाने को कहा था। पानी देने में देरी होने पर दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्साए विश्वास ने मेज की दराज से लोहे की रॉड निकालकर पूर्व मंत्री पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। डॉक्टरों ने उनके सिर में छह टांके लगाए और फिर बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया।

सूत्रों के मुताबिक, गायत्री प्रजापति पहले से ही डायबिटीज, बीपी, किडनी व कमर दर्द जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और इसी कारण से उन्हें जेल अस्पताल में रखा गया था। हमले की खबर पाकर उनकी पत्नी एवं अमेठी की सपा विधायक महाराजी देवी अपने बेटे व परिजनों के साथ देर रात ट्रॉमा सेंटर पहुंचीं।

जेल अधीक्षक आरके जायसवाल ने कहा कि प्रजापति को सिर में मामूली चोट आई है। खतरे की कोई बात नहीं है। हालांकि, एहतियात के तौर पर उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है।

इधर, घटना के बाद सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “प्रदेश में कहीं भी, कोई भी सुरक्षित नहीं है।” उन्होंने प्रजापति पर हुए हमले की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button