
अनमोल शर्मा
मेरठ, 22 मार्च 2025:
यूपी के मेरठ जिले में हुए सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड में दिन गुजरने के साथ ही एक के बाद एक सच परदे से बाहर आ रहे हैं। सौरभ के गहरे दोस्त और पड़ोसी अक्षय खुलकर बताते हैं कि पत्नी मुस्कान ने शादी के बाद कैसे सारी खुशी छीनी और सौरभ को परिवार से अलग कर जान तक ले ली। वो कहते हैं किसी महिला का अंजाम ऐसा होता तो बवंडर खड़ा हो जाता अब कम से कम उसे फांसी तो होनी ही चाहिए। वहीं मेरठ पुलिस की एक टीम जांच के लिए हिमाचल भेजी गई हैं।
शादी के बाद से ही सौरभ की छवि बिगाड़ने में लगी थी मुस्कान
अक्षय भावुक होकर बताते हैं कि एक साल के अफेयर के बाद 2016 में उसने मुस्कान से शादी की थी। शादी कर घर आई मुस्कान को बस अपने महंगे शौक पूरे करने थे इसीलिए वो सौरभ को भाई व मां से अलग करने के लिए झगड़ा करती रहती। उसकी यही कोशिश रहती कि सब लोग यही समझें कि उसका शोषण किया जा रहा हैं। सौरभ परिवार से अलग हो गया फिर आर्थिक तंगी से घिर गया। बेटी पीहू के इलाज तक के लिए उसे मदद लेनी पड़ती थी। मौत की खबर मिली तो सदमा लगा लेकिन उसे जिस तरह मारा गया ये जानकर रोना आ गया।
महिला के साथ होती ऐसी घटना तो निकलते कैंडिल मार्च
अक्षय कहते हैं कि सौरभ तो पत्नी और बेटी के साथ विदेश में सेटल होना चाहता था लेकिन मुस्कान ने उसे कहां पहुंचा दिया। यही वारदात किसी पुरुष ने महिला के साथ ऐसे ही जघन्य तरीके से की होती तो कैडिल मार्च निकलते फांसी की मांग की जाती लेकिन सौरभ के केस में ऐसा कुछ नहीं नहीं हुआ। मुस्कान ने उसे जीते जी मारा फिर उसे दर्दनाक मौत दे दी। उसे फांसी की सजा मिलनी ही चाहिए।
हिमाचल भेजी गई पुलिस टीम
मामले की जांच कर रही मेरठ पुलिस ने कैब ड्राइवर से पूछताछ के बाद एक पुलिस टीम को हिमाचल प्रदेश के उन स्थानों के लिए रवाना किया जहां पर आरोपी मुस्कान और साहिल रुके थे। पुलिस सौरभ के अकाउंट डिटेल लेकर भी जांच कर रही है। पुलिस को अभी तक सौरभ का पासपोर्ट नहीं मिल पाया है