अशरफ अंसारी
इटावा, 1 दिसंबर 2024:
यूपी के इटावा जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं।
जिले के चौबिया क्षेत्र में पकड़े गए बदमाश की पहचान रविंद्र उर्फ फौजी निवासी ग्राम बाऊथ, थाना बलरई, जनपद इटावा के रूप में हुई। उसके खिलाफ हाथरस गेट थाने में मामला दर्ज था। वह लंबे समय से वांछित था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी।