
लखनऊ, 14 मई 2025:
सीएम ने आज बुधवार की दोपहर ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की समीक्षा बैठक कर मिलावटखोरों की तस्वीरें चौराहों पर लगाने की बात कही थी। सीएम के तेवर देख विभाग एक्शन में आ गया। शाम होते-होते राजधानी के फन मॉल में टीम ने छापा मारा। यहां बने फूड कोर्ट में गंदगी का आलम दिखाई पड़ा वहीं सड़ा हुआ नॉनवेज भी मिला। टीम ने आउटलेट बंद करवाकर नोटिस देकर दो दिन में जवाब मांगा है।
आइटलेट बंद करवाया, नोटिस देकर जवाब मांगा
फन मॉल में टीम दाखिल हुई तो किसी को भनक नहीं लग सकी। टीम सीधे फूड कोर्ट पहुंची। यहां आउटलेट में भारी गंदगी मिली और नॉनवेज सड़ा हुआ पाया गया। टीम ने तत्काल नॉनवेज नष्ट कराया और आउटलेट बंद करने को कहा। टीम ने मालिक को नोटिस जारी करते हुए दो दिन में जवाब मांगा है और कहा है कि जवाब न मिलने पर आउटलेट का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
कई कम्पनियों के आइटलेट में स्वच्छता की कमी मिली
खाद्य उपायुक्त विजय प्रताप सिंह ने बताया कि नूडल्स स्टेशन, केएफसी, अमृतसरी कुलचा, नाथू, चोको फाउंटेन कैफे, बीकानेरवाला और मैक डोनाल्ड कैफे आदि आउटलेट भी चेक किये गए। सभी जगह स्वच्छता की कमी मिली। चार अन्य आउटलेट ट्विस्टेड, मद्रासी डोसा, डोमिनोज और चाइनीज किचन की व्यवस्था ठीक मिली।एफएसडीए की तरफ से इन सभी आउटलेट मालिकों को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। विजय प्रताप का कहना है कि अभियान शुरू किया गया है और ये जारी रहेगा।






