Uttar Pradesh

गंगा एक्सप्रेस वे: आंधियों व तालियों के बीच हवाई पट्टी पर गरजे सेना के फाइटर प्लेन

शाहजहांपुर, 2 मई 2025:

यूपी के पश्चिमी जिलों को प्रयागराज से जोड़ने वाला 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस वे आज चौथा एयर स्ट्रिप वाला एक्सप्रेस वे बन गया। शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के फाइटर प्लेन यहां बनी एयर स्ट्रिप पर उतरे और फिर उड़े। टच एंड गो का दृश्य देखकर हजारों लोगों ने तालियां बजाकर माहौल में रोमांच भर दिया। तेज चल रहीं आंधियों को चीर रही विमान की रफ्तार सबको दंग करती रही।

धूल भरी आंधियों की रफ्तार कम होने पर शुरू हुआ एयर शो

एयर शो के एक दिन पूर्व ही इंडियन एयरफोर्स ने हवाई पट्टी को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया था। एयरफोर्स के जवान और यूपीडा से जुड़े अधिकारी इस एयर शो की तैयारी में लगे रहे। सुबह 11 बजे के आसपास एयर शो शुरू होना था लेकिन धूल भरी आंधियां तेज रफ्तार में चलने के कारण थोड़ा विलंब हुआ। इसके बाद हवा की रफ्तार कुछ कम हुई तो सिलिसला शुरू हुआ।

एयर शो में सुनाई दी राफेल जगुआर समेत इन विमानों की गर्जना

वायुसेना के एडवांस फीचर वाले अत्याधुनिक विमान इस एयर शो का हिस्सा बने। इनमें राफेल, SU-30 MKI, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, सी-130J सुपर हरक्यूलिस और AN-32 जैसे विमानों के साथ MI-17 V5 जैसे बहुउद्देशीय हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। विमान टच एंड गो की तर्ज पर जमीन के पास आते तो धूल का बवंडर दिखाई देता और जब रफ्तार पकड़कर आकाश की ओर लपककर आगे बढ़ते तो उनके इंजन की गर्जना के आगे कुछ न सुनाई देता। देर तक इस नजारे का रोमांच लोगों ने जी भर कर महसूस किया।

मुख्य सचिव पहुंचे, रात में भी विमान करेंगे नाइट लैंडिंग का टेस्ट

एयर शो रात में भी किया जाएगा, ताकि एयर स्ट्रिप की नाइट लैंडिंग कैपेबिलिटी का भी टेस्ट किया जा सके। शो के दौरान फाइटर जेट्स टेस्टिंग के लिए एयर स्ट्रिप पर एक मीटर ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे। सुबह से दोपहर बाद तक चले एयर शो में वायुसेना के अफसर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व जिले के अधिकारियों के साथ हजारों की संख्या में नागरिक मौजूद रहे। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

सीएम ने एक्सप्रेस वे के निरीक्षण के बाद किया था एयर शो का एलान

बता दें कि सीएम ने गत 27 अप्रैल को हरदोई, हापुड़ व शाहजहांपुर जिलों में हेलीपैड पर उतरकर गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण का जायजा लिया था। 594 किमी लम्बे इस एक्सप्रेस वे के निर्माण पर 36230 करोड़ की लागत आएगी। मेरठ से हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ एवं प्रयागराज तक बन रहे इस एक्सप्रेस वे को चार पैकेज में बनाया जा रहा है। इसके लोकार्पण के लिए छह नवंबर की तारीख तय कर दी गई है। सीएम ने निरीक्षण के दूसरे दिन 28 अप्रैल को शाहजहांपुर में जलालपुर क्षेत्र में तैयार हुई हवाई पट्टी पर दो मई को वायुसेना के विमानों के एयर शो होने का एलान किया था।

देश की पहली नाइट लैंडिंग हवाई पट्टी की ये हैं खूबियां

शाहजहांपुर में जलालपुर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर की हवाई पट्टी तैयार की गई है। इसका उपयोग इमरजेंसी में एरोप्लेन की लैंडिंग व टेक-ऑफ और एम्बुलेन्स सहित अन्य आकस्मिक सेवाओं के लिए भी किया जाएगा। ये देश की पहली नाइट लैंडिंग एयर स्ट्रिप है। इस आधुनिक एयर स्ट्रिप के दोनों किनारों पर 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस हवाई पट्टी की लंबाई 3.50 किमी है। पट्टी के दोनों तरफ काफी चौड़ी पटरी है। जिसके बाद करीब ढाई मीटर चौड़ाई की ड्रेन तथा बाद में दस-दस मीटर चौड़ी दोनों तरफ रोड बनाई गई है। इस हवाई पट्टी का निर्माण एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग कम्पनी ने किया है।

यूपी में यहां एक्सप्रेव वे पर पहले बन चुकीं हैं एयर स्ट्रिप

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर (उन्नाव)
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर (सुल्तानपुर)
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर (इटावा के पास)

इसलिए जरूरी होती है हवाई पट्टी

युद्ध और आपदा जैसी आकस्मिक स्थितियों में वायु सेना के विमान एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी का प्रयोग कर सकें। इस एयर शो के माध्यम से यही परखा जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे वैकल्पिक रनवे के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए कितने तैयार हैं। इससे वायुसेना की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और मल्टी-डोमेन ऑपरेशन का भी प्रदर्शन होगा।

https://x.com/Madhurendra13/status/1917988831590273403?t=OcuUEf991TqrFEryTBLCYw&s=19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button