
लखनऊ, 24 फरवरी 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ की एलडीए कॉलोनी में ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) के सेवानिवृत्त अधिकारी सुरेंद्र विक्रम सिंह के घर से लाखों के जेवरात चोरी करने वाले गैंगस्टर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। रविवार रात सरोजनीनगर पुलिस की पिपरसंड रोड पर हुई इस मुठभेड़ में हसनगंज के डालीगंज निवासी अकरम उर्फ पप्पू के दाएं पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सरोजनीनगर इलाके में हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली
लखनऊ दक्षिण के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि रविवार देर रात सरोजनीनगर पुलिस पिपरसंड रोड पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान स्कूटी पर आता हुआ अकरम दिखा। पुलिस के रुकने के इशारे पर आरोपी ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। अकरम के दाएं पैर में गोली लगने के बाद उसे काबू में कर लिया गया।
चोरी के लिए पहले करता था मकानों की पहचान
आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, सोने की चेन, लॉकेट और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद हुई। पूछताछ में अकरम ने बताया कि वह चोरी करने जा रहा था और उसके अन्य साथी ट्रांसपोर्टनगर में खड़े थे। पुलिस के अनुसार अकरम स्कूटी पर गलत नंबर प्लेट लगाकर अपने साथियों के साथ रेकी करता था। अकरम पर 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। उसने हाल ही में आशीष नामक व्यक्ति के घर से जेवरात और ढाई लाख रुपये चोरी किए थे।






