
गाजियाबाद,11 नवंबर 2024
उत्तर भारत के पवित्र गढ़ गंगा मेला रविवार को कार्तिक माह में पहले स्नान के साथ शुरू हो गया। लाखों श्रद्धालुओं के ध्यान में रखते हुए यूपी रोडवेज ने 250 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है, जो कौशांबी बस अड्डे से गढ़ के लिए रवाना होंगी। ये बसें 14-15 नवंबर तक चलेंगी, और अगर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी, तो इन्हें पहले भी शुरू किया जा सकता है। इन बसों को दिल्ली, गाजियाबाद, और आसपास के क्षेत्रों से होकर गढ़ तक पहुंचाया जाएगा।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी के कारण श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से गढ़ गंगा मेला जा रहे हैं, जिससे रास्ते में जाम की स्थिति बन रही है। इसे देखते हुए रोडवेज ने विभिन्न स्थानों से बसों को चलाने की योजना बनाई है और लंबे रूट की बसों को मेले के लिए आरक्षित किया जा रहा है।
यूपी रोडवेज ने दीपावली और छठ पर्व के दौरान चलाए गए 200 अतिरिक्त बसों को अब गढ़ गंगा मेले के लिए पुनः उपयोग करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, कौशांबी, लोनी, बुलंदशहर और खुर्जा डिपो से भी बसों की मांग की गई है। अधिकारियों के अनुसार, अतिरिक्त बसों का संचालन इस तरह से किया जाएगा कि श्रद्धालुओं को बस अड्डे पर इंतजार न करना पड़े, और जरूरत पड़ने पर लोकल बसों को भी गढ़ रूट पर भेजा जाएगा। बसों के फेरे बढ़ाकर यात्रियों को जल्द रवाना किया जाएगा।