
बाराबंकी, 23 अप्रैल 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के मसौली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जबरपुरवा गांव में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में एक महिला और उसकी दो मासूम बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई। पिता और तीन वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान रिंकी (32) और उनकी बेटियां 9 माह की महक और 8 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई है। मंगलवार शाम हुए हादसे के वक्त रिंकी छप्पर वाले घर में खाना पका रही थीं, तभी सिलेंडर से अचानक चिंगारी निकलने पर आग भड़क उठी। इस सिलेंडर में ब्लास्ट से आग ने अचानक पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भीषण आग और घने धुएं के कारण रिंकी और उनकी बेटियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। तीनों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई।
अपनी पत्नी और बच्चों को आग में फंसा देख राजमल विश्वकर्मा (37) ने जान की परवाह किए बिना घर में घुसकर किसी तरह तीन साल के बेटे अनमोल को बाहर निकाला। इस दौरान राजमल स्वयं भी बुरी तरह झुलस गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सीएम योगी ने दिए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
गांव में घटना के बाद मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और हर संभव मदद मुहैया कराने की मांग की है।