
गाजीपुर, उत्तरप्रदेश।25 दिसंबर 2024
गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव चट्टी पर शराब के एक पैग को लेकर हुए विवाद ने सनसनी फैला दी। सोमवार रात को राजन की अंडा रोल दुकान पर कुछ लोग शराब पीने आए थे। इस दौरान एक गिलास में रखा शराब का पैग गायब होने से दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो बाद में गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई। दूसरे पक्ष के लोगों ने दुकानदार राजन की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे राजन के सिर में चोट आई।
चोट लगने के बाद राजन को अस्पताल में इलाज कराया गया और उसने दुल्लहपुर थाने में तहरीर दी। तहरीर के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने शराब के एक पैग को लेकर हुई मारपीट को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है। थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि इस विवाद के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है।