
दिल्ली, 28 अप्रैल 2025:
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोना 1,000 रुपए टूटकर 98,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। 99.9 प्रतिशत प्योरिटी वाला गोल्ड पिछले सत्र में 99,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह 99.5 प्रतिशत प्योरिटी वाला सोना भी 1,000 रुपए गिरकर 97,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमतें भी सोमवार को 1,400 रुपए टूटकर 98,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गईं।
यह गिरावट अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव में कमी के संकेतों के चलते देखी गई है। चीन ने अपने कुछ अमेरिकी आयातों पर 125 प्रतिशत के टैरिफ से राहत देने की घोषणा की है। वहीं, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने भी संकेत दिया कि फिलहाल मौद्रिक नीति में कोई बदलाव आवश्यक नहीं है। इससे निवेशकों में जोखिम उठाने की प्रवृत्ति बढ़ी है और सुरक्षित निवेश के विकल्प जैसे सोने में निवेश घटा है।
अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने बताया कि मजबूत डॉलर और ब्याज दरों में निकट भविष्य में कोई कटौती की संभावना न होने के कारण सोने पर दबाव बना रहेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि भू-राजनीतिक तनाव जैसे भारत-पाकिस्तान टकराव या अन्य वैश्विक संकट सोने की कीमतों को गिरने से बचा सकते हैं।
कमोडिटी विश्लेषक जतिन त्रिवेदी और सौमिल गांधी के अनुसार, आने वाले सप्ताह में वैश्विक टैरिफ वार्ताओं, रूस-यूक्रेन शांति वार्ता और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों जैसे विनिर्माण पीएमआई, जीडीपी डेटा और बेरोजगारी दरों पर बाजार की नजर रहेगी। इनके परिणाम बुलियन बाजार में आगे के रुख को तय करेंगे।