हरेंद्र दुबे
गोरखपुर: 24 अगस्त, 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन रविवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए। सीएम ने फरियादियों से कहा कि उनकी समस्या का समाधान अवश्य होगा।
महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी लोगों तक पहुंचे और एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने लगभग 200 लोगों से मुलाकात की। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन समस्याओं का निस्तारण तत्परता, संवेदनशीलता और पारदर्शिता से किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर समस्या का समाधान संतुष्टिपूर्ण होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता की हर समस्या के प्रति प्रतिबद्ध है। किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अवैध कब्जा करने वालों और कमजोरों को उजाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए थे। सीएम योगी ने उन्हें सरकार की ओर से भरपूर मदद का आश्वासन दिया।
जनता दर्शन में आगरा से आई एक महिला ने आवास की समस्या बताई। इस जिस पर सीएम योगी ने उन्हें सरकारी योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में कुछ महिलाओं के साथ आए बच्चों को देखकर मुख्यमंत्री ने उन्हें प्यार-दुलार किया। बच्चों को चॉकलेट देकर उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।