
गोरखपुर, 17 अप्रैल 2025:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सतत विकास के प्रयासों को नई गति देने जा रहे हैं। शनिवार को वह करीब 1500 करोड़ रुपये की लागत वाली 147 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह भव्य समारोह मानबेला में आयोजित होगा।
438 करोड़ की 52 परियोजनाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री 438 करोड़ 38 लाख 7 हजार रुपये की कुल 52 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सीएण्डडीएस यूनिट-14, यूपी जल निगम, यूपीपीसीएल, यूपी सिडको आदि की परियोजनाएं शामिल हैं।
1060 करोड़ की 95 परियोजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री 1060 करोड़ 98 लाख 83 हजार रुपये की 95 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें सड़क, पुल, भवन निर्माण, चिकित्सा और पर्यटन विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
विशेष परियोजनाएं जो गोरखपुर को देंगी नई पहचान
सड़क और कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा
-रामगढ़ताल फोरलेन परियोजना का लोकार्पण, लागत: 67.34 करोड़
-कौड़ीराम-गजपुर मार्ग का चौड़ीकरण, लागत: 30.52 करोड़
-भीटी-बांसगांव-गोला मार्ग का शिलान्यास, लागत: 81.01 करोड़
-शंकरपुर-कम्हरियाघाट मार्ग, लागत: 17.23 करोड़
-देवरिया फोरलेन तक मार्ग चौड़ीकरण, लागत: 24.83 करोड़
-भटहट-पिपराइच मार्ग, लागत: 14.70 करोड़
-रेल ओवरब्रिज (जगतबेला-डोमिनगढ़) का शिलान्यास, लागत: 132.60 करोड़
-राप्ती नदी पर बैरियाखास सेतु, लागत: 71.69 करोड़
स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलेगी मजबूती
-बांसगांव में 50 बेड का संयुक्त चिकित्सालय, लागत: 13.89 करोड़
-जिला अस्पताल का विस्तारीकरण, लागत: 21.96 करोड़
-बीआरडी मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर का अपग्रेडेशन, लागत: 38.01 करोड़
स्वच्छता और आधारभूत सुविधाएं
-अमृत योजना के तहत सीवरेज परियोजना, लागत: 223.85 करोड़
-कलेक्ट्रेट भवन निर्माण, लागत: 304.39 करोड़
खेल और सांस्कृतिक विकास
-भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज परिसर में मिनी स्टेडियम, लागत: 10.43 करोड़
-भजन संध्या स्थल निर्माण, लागत: 12.94 करोड़
 
				 
					





