
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 31 जनवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर में आज, 31 जनवरी 2025 को करीब 11:30 बजे गगहा थाना क्षेत्र के मंगलपुर बाजार के पास महाकुंभ मेला प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी दो बसों की दुर्घटना हो गई। बस संख्या UP 53 CT 3710 का चालक बस खड़ी करके सवारियों को उतार रहा था, तभी पीछे से एक अन्य बस UP 58 AT 2092 तेज रफ्तार में आकर जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में कुल 27 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से CHC गगहा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 17 घायलों को जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया गया। अन्य श्रद्धालुओं को रोडवेज की दूसरी बसों द्वारा उनके गंतव्य स्थान पर भेजा गया।
मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखी गई है और सड़क यातायात सामान्य रूप से चल रहा है।