
गोरखपुर, 23 अप्रैल 2025:
यूपी के गोरखपुर में गीडा क्षेत्र के सेक्टर 13 स्थित एक गत्ता एवं दोना-पत्तल फैक्ट्री में बुधवार शाम को गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया। इस भयावह हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल सीएससी पिपरौली में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
फैक्ट्री परिसर क्षतिग्रस्त, मौके पर पहुंचे अधिकारी
विस्फोट के चलते फैक्ट्री परिसर को भारी क्षति पहुंची है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीओ रत्नेश्वर सिंह, तहसीलदार सहजनवां राकेश कनौजिया, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह समेत कई पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल, हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। फैक्ट्री संचालन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की भी पड़ताल हो रही है। घायलों के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।