Uttar Pradesh

गोरखपुर: सस्ते फ्लैट का सुनहरा मौका!…..जुलाई में शुरू होंगे आवेदन, GDA की पूरी तैयारी

हरेन्द्र दुबे

गोरखपुर, 24 जून, 2025:

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) उन लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है जो सस्ते आवास का इंतजार कर रहे हैं। जुलाई महीने में EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) और LIG (निम्न आय वर्ग) फ्लैटों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। 18 जून को हुई GDA बोर्ड बैठक में इन फ्लैटों के आवंटन को मंजूरी मिल चुकी है, और अब प्राधिकरण पूरी तैयारी में जुट गया है।

पहले चरण में 160 सस्ते फ्लैट बनाए गए हैं, जिनमें से 40 आरक्षित हैं, जिससे कुल 120 फ्लैट आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे। इनमें 50 EWS फ्लैट और 70 LIG फ्लैट शामिल हैं। EWS फ्लैट की कीमत लगभग 6 लाख रुपये और LIG फ्लैट की कीमत लगभग 10 लाख रुपये निर्धारित की गई है, जो हाल के वर्षों में सबसे किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे।

आवेदन के लिए आय प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा: EWS के लिए 3 लाख रुपये वार्षिक और LIG के लिए 3 से 6 लाख रुपये वार्षिक आय का प्रमाण पत्र आवश्यक है। आवेदन पत्रों की जांच के लिए GDA उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो लॉटरी के तरीके (ई-लॉटरी या मैनुअल) पर भी अंतिम निर्णय लेगी। पाम पैराडाइज के साथ कुसम्ही एन्क्लेव योजना भी जल्द ही लॉन्च की जाएगी, जिससे गोरखपुर में आवास की तलाश कर रहे लोगों को और विकल्प मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button