
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 4 सितंबर 2025:
यूपी के गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बीच बाजार में गोली मार दी। जेल रोड के पास हुई इस घटना में घायल महिला ममता चौहान को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार खजनी के सुरैनी कटाया निवासी ममता चौहान की शादी वर्ष 2008 में विश्वकर्मा चौहान से हुई थी। आपसी विवाद के चलते पिछले 14 महीने से वह पति से अलग होकर अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ शाहपुर के घोसीपुरवा में किराए के मकान में रह रही थीं।
बुधवार शाम ममता बैंक रोड से लौट रही थीं। इसी दौरान डेक फर्नीचर के पास पति विश्वकर्मा चौहान ने उसे गोली मार दी। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद ममता को मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते यह घटना हुई।






