
गोरखपुर, 10 जून 2025:
गोरखपुर के चर्चित दिनेश निषाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी जुगुल निषाद को पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बेलीपार क्षेत्र में बांसगांव मार्ग पर कुसमौल गांव के पास चेकिंग के दौरान जुगुल निषाद पुलिस को देखकर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।
पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। घायल आरोपी को पहले बांसगांव पीएचसी और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मालूम हो कि गत शनिवार को दिनेश निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपने गांव भरवलिया लौटते समय बदमाशों से बचने के लिए बाइक छोड़कर तालाब की ओर भागा था, लेकिन घात लगाए बदमाशों ने उसे घेरकर सिर में गोली मार दी थी। इस मामले में दिनेश के भाई रमेश निषाद ने मुख्य आरोपी जुगुल निषाद सहित आठ नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक दिनेश हिस्ट्रीशीटर था।
निषाद पार्टी के कार्यकर्ता दिनेश की हत्या के आरोपियों की तलाश में एसओजी और स्थानीय पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।






