
गोरखपुर, 31 जुलाई 2025:
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर अब सफर मुफ्त नहीं रहेगा। आज रात (31 जुलाई) 12 बजे से इस एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की ओर से टोल प्लाजा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ट्रायल भी हो चुका है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों ही इस एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया था। 91 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा 120 किमी प्रति घंटा तय की गई है।
बाइक सवारों व ट्रैक्टर चालकों को भी देना होगा टोल
गौर करने वाली बात यह है कि अब बाइक, ऑटो और ट्रैक्टर चालकों को भी टोल देना होगा। हरनही तक बाइक से यात्रा करने पर 10 रुपये, सिकरीगंज तक 20 रुपये और बहादुरपुर बेलघाट तक 50 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं कार से यही यात्रा करने पर क्रमशः 15, 45 और 100 रुपये का टोल लगेगा। बाइक सवारों को टोल की राशि नकद में देनी होगी क्योंकि उनके लिए फास्ट टैग की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक जाने का टोल 285 रुपये
अगर आप गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जाना चाहते हैं तो चारपहिया वाहनों को अंबेडकरनगर जिले के अंबरपुर स्थित चौदह परास टोल प्लाजा पर 285 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद लखनऊ या गाजीपुर की ओर यात्रा करने पर अलग से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का टोल भी देना पड़ेगा।
टोल की गणना निकासी बिंदु पर होगी
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर प्रवेश करते समय कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। लेकिन निकासी के समय यात्रा की दूरी के अनुसार टोल की वसूली की जाएगी। इस मार्ग पर भगवानपुर टोल प्लाजा प्रमुख टोल बिंदु है, जो कि एक्सप्रेसवे के लगभग 4.5 किमी पर स्थित है।






