गोरखपुर, 27 अप्रैल 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में प्रेम संबंध में ऐसा तमाशा खड़ा किया कि प्रेमी प्रेमिका के घर के बीच पुलिस को पहरेदारी करनी पड़ी। दरअसल प्रेमी ने शादी की फरमाइश रखते हुए सुसाइड का प्रयास किया युवक के परिवार ने जब विनती की तो युवती का परिवार हमलावर हो गया। युवक तो सुरक्षित है लेकिन तनाव देखते हुए पुलिस तैनात है।
मामला गीडा थानाक्षेत्र के बाघागाड़ा का है। यहां रहने वाले नंदकिशोर साहनी के बेटे अनिरुद्ध साहनी का पड़ोस में रहने वाली दूसरी जाति की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों ने शादी करने की ठानी थी लेकिन उनके परिजन तैयार नहीं थे। शनिवार को नंदकिशोर की मां उसके प्रेमिका के घर गई थी और बेटे से दूर रहने को कहकर आयीं। घर आकर उन्होंने बेटे से भी उससे दूर रहने को कहा। इसके बाद नंदकिशोर प्रेमिका के घर चला गया। उसने मां के आने की बात बताई। उल्टे पांव वापस आकर नंदकिशोर ने अपनी मां से झगड़ा किया और छत पर जाकर ऊपर का कमरा बंद कर लिया।
अनहोनी की आशंका में डूबे परिवार ने नंदकिशोर को आवाज दी लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। किसी तरह अंदर पहुंचे परिवार ने नंदकिशोर को फंदे से लटका देखा। पुलिस को सूचना दी गई और फंदा खोलकर उसे नीचे उतारा गया। परिजन उसे लेकर मेडिकल कालेज गए। नंदकिशोर के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि बेटे की प्रेमिका बुलाने पर भी नहीं आयी। उसके परिजनों ने उनकी पत्नी को अंदर खींच लिया और काफी मारा-पीटा। उन्होंने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल दोनों परिवारों में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।