
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 22 नवंबर 2024:
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर नगर निगम ने शहर में ठंड के मद्देनजर 14 रैन बसेरों को 24 घंटे खुला रखने का आदेश जारी किया है। मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि इन रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों के लिए बिस्तर, रजाई, गद्दा, साफ चादर, शौचालय, पानी और प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, नियमित साफ-सफाई और अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों के नाम दर्ज करने के लिए रजिस्टर की व्यवस्था की जाएगी, जिसका समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। मुख्य अभियंता ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी रैन बसेरे में कोई कमी पाई गई तो संबंधित अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सहायक और अवर अभियंताओं की जिम्मेदारी तय
मुख्य अभियंता ने सहायक और अवर अभियंताओं को रैन बसेरों की नियमित जांच करने और कमियों को तत्काल दूर करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इन अभियंताओं की ड्यूटी विभिन्न रैन बसेरों में लगाई गई है, ताकि संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
संचालित करने वाली संस्थाओं को निर्देश
रैन बसेरा संचालन में लगी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी रैन बसेरों को 24 घंटे खुला रखें। साथ ही, लोगों को रैन बसेरों में निशुल्क ठहरने के लिए प्रेरित करें। संचालन की जिम्मेदारी विकास मिशन समिति, विकास प्रशिक्षण केंद्र, मानव सेवा संस्थान, फेयरडील ग्रामोद्योग सेवा समिति, साइंस एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी, श्रेयस सेवा संस्थान और मातृ छाया जैसी संस्थाओं को दी गई है।
मुख्य अभियंता ने कहा कि रैन बसेरों का संचालन सुचारू रूप से होना चाहिए ताकि शहर में कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। यह पहल समाज के गरीब और जरूरतमंद तबके के लिए एक राहतभरी खबर है।