हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 23 अगस्त 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में रामगढ़ताल झील किनारे रोड पर एक रोमांटिक नजारे को लोग ताकते रह गए। यहां एक बाइक सवार युवक हेलमेट लगाए गर्लफ्रेंड को गोद में बैठाकर सैर करता रहा। भीड़भाड़ की परवाह किये बिना दोनों बतियाते रहे और घूमते रहे। इस दौरान पीछे चल रहे कार सवार ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने बाइक सवार का 2500 का चालान काटा है।
वायरल वीडियो में एक कपल चलती बाइक पर रोमांस फरमाता दिख रहा है। युवक ने खुद तो हेलमेट लगा रखा है और युवती बाइक की टंकी पर बैठी उसे गले से लगाये दिखाई देती है। यह नजारा देखकर आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए और कई लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो बनते देख भी इनकी हरकतें नहीं रुकीं। वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। कई यूजर्स ने इसे खतरनाक बताते हुए कपल पर सख्त कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि यह न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सड़क पर दूसरों की जान को खतरे में डालने वाला कृत्य भी है।
वीडियो सामने आने के बाद एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में जो कपल नजर आ रहा है, उन्होंने ट्रैफिक नियमों की पूरी तरह अनदेखी की है। बाइक नम्बर के आधार पर 2500 रुपये का चालान काटा गया है। साथ ही पुलिस टीम को सख्त चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह के स्टंट करने वालों के खिलाफ और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।