
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर 12 जनवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में डीएम ने कक्षा एक से 12 तक सभी विद्यालयों को शीतलहर के कारण बन्द करने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश सोमवार 13 जनवरी से 15 जनवरी तक के लिए है।
सर्दी सितम ढाने लगी है। कम्बल वितरण व अलाव व्यवस्था पर पूरा जोर दिया जा रहा है। छात्रों को शीतलहर से बचाने के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करुणेश ने 13 जनवरी से 15 जनवरी तक जिले के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
डीएम ने जारी आदेश में कहा है कि सम्बंधित अधिकारी व विभाग इस आदेश का पालन सुनिश्चित करवाएं। कोई विद्यालय इस आदेश का उल्लंघन करता मिला तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।






