Uttar Pradesh

गोरखपुर: राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद….एडीजी जोन ने की तैयारियों की समीक्षा

हरेन्द्र दुबे

गोरखपुर, 26 जून 2025:

राष्ट्रपति के आगामी 30 जून और 1 जुलाई के को एम्स और आयुष विश्व विद्यालय तथा गोरखनाथ विश्वविद्यालय में हो रहे प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस संबंध में आज एडीजी जोन डॉ. के.एस. प्रताप कुमार की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एम्स, आयुष विश्वविद्यालय और गोरखनाथ विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर पुख्ता सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत योजना बनाई गई, जिसमें सभी पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। एडीजी जोन ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर त्रुटिहीन सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र एस. चन्नप्पा, जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश, एसएसपी राजकरन नय्यर, अपर आयुक्त कुंवर बहादुर सिंह, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव, एयर फोर्स के अधिकारीगण सहित संबंधित विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित तैयारियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया और आवश्यक सुझाव दिए।
राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए गोरखपुर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं ताकि उनका प्रवास सुगम और सुरक्षित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button