हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 8 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में ‘टोमेटो फ्लू’ का खतरा मंडरा रहा है। इम्यून सिस्टम कमजोर होने के नाते ये छोटे बच्चों को जल्द शिकार बना लेता है। चिकित्सकों के मुताबिक लाल दाग शरीर पर उभरने के कारण इसे ये नाम दिया गया है लक्षण दिखने के बाद इस इग्नोर करना खतरनाक हो सकता है। फिलहाल अभी तक कोई मरीज नहीं मिला है लेकिन 9 शिशुओं में लक्षण दिखने पर महकमा अलर्ट हो गया है।
जिले में बच्चों के बीच टोमेटो फ्लू (फीवर) की दस्तक ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। यह बीमारी नवजात शिशु से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों में देखने को मिल रही है। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव कुमार गणेश का कहना है कि इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों में शिशुओं के शरीर पर छोटे-छोटे चेचक जैसे दाग-धब्बे नजर आते हैं, जो लाल रंग के होते हैं। धीरे-धीरे ये दाग फफोलों का रूप ले लेते हैं। लाल दाग टमाटर जैसे दिखाई देने के कारण इसे ‘टोमेटो फीवर’ नाम दिया गया है। यह एक प्रकार का फ्लू है जो शिशुओं को ही चपेट में ले रहा है क्योंकि 5 साल तक के शिशुओं में प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर होता है।
डॉ. गणेश ने बताया कि शुरुआती लक्षण दिखने पर माता-पिता को तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि यह बीमारी गंभीर और जानलेवा भी हो सकती है। हालांकि, अभी तक गोरखपुर जिला अस्पताल में टोमेटो फीवर का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन खोराबार ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्र पर 9 शिशुओं में इसके लक्षण पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग की ओर से कहा गया है कि इस बीमारी से निपटने के लिए डॉक्टरों की टीम तैयार है और पूरी तरह से मुस्तैद है।