गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज को मिलेगा एम्स भोपाल और गोरखपुर का साथ

thehohalla
thehohalla

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 19 दिसंबर 2024:

यूपी के गोरखपुर स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम का गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के निदेशक एवं एम्स गोरखपुर के कार्यवाहक निदेशक प्रो. अजय सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने खास तौर पर गुरु गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की व्यवस्थाएं देखीं। बताया कि इस मेडिकल कॉलेज के साथ मिलकर
एम्स भोपाल और गोरखपुर पूर्वांचल के मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।

मरीजों को मिलेंगी इलाज की बेहतर सुविधाएं

उन्होंने कहा कि एम्स भोपाल और गोरखपुर की ओर से गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज को लाइव आईसीयू सेवा दी जाएगी। इस साझा प्रयास से मरीजों को उत्कृष्ट सुविधाएं दी जा सकती हैं। प्रो. सिंह ने कहा कि आने वाले समय में गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज के मेडिकल, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ व विद्यार्थियों को नई तकनीक का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसका लाभ मरीजों को मिलेगा।

मेडिकल कॉलेज में हो रहा क्रिटिकल मरीजों का उपचार

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह ने बताया कि मेदांता हॉस्पिटल भी गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज से जुड़ चुका है। इस मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल मरीजों का उपचार हो रहा है। 24 घंटे सर्जरी इमरजेंसी भी चल रही है। कुछ दिनों में जटिल कैंसर की दो सर्जरी भी सफलतापूर्वक की जा चुकी है। इसके साथ 18 बेड की डायलिसिस यूनिट भी संचालित है। एम्स निदेशक प्रो. सिंह के आगमन पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अरविंद सिंह कुशवाहा और आयुर्वेद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गिरिधर वेदांतम ने उनका स्वागत किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *